दौसा-जयपुर नेशनल हाईवे-148 पर दौलतपुरा मोड़ पर ट्रक चालकों और आरटीओ अधिकारियों के बीच गुरुवार को मारपीट हो गई। आरटीओ इंस्पेक्टर ने ट्रक चालक का गला दबाने का प्रयास भी किया। वहीं बीच बचाव करने आए अन्य चालक की गर्दन भी दबाकर जकड़ ली। ट्रक चालकोंं ने अवैध वसूली और रुपए नहीं देने पर कागज फाडऩे और ट्रकों की चाबियां छीनने का आरोप लगाया है। इस पूरे घटनाक्रम का विडि