प्रयागराज में पन्ना लाल रोड (पार्क रोड) पर ’’बनिया पंजाबी दा चस्का’’ रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ’’नन्दी’’ एवं विषिश्ट अतिथि के रूप् में पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी एवं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नन्द गिरि उपस्थिति रही। लोगों के सेहत का ख्याल भी रखा गया है।