नरसिंहपुर के कलेक्ट्रेट में आज मूंग की फसल का भुगतान न होने पर किसानों ने प्रदर्शन किया उसे पर जब कृषि अधिकारी से बात की तो उनका कहना है कि लगातार राशि पहुंचाई जा रही है और जिन किसानों को अब तक उनकी फसल की राशि नहीं मिली है जल्द ही उनको राशि मिलेगी शासन द्वारा लगातार राशि भेजी जा रही है और खाद बीज की उपलब्धता अभी सुनिश्चित कराई जा रही है