झालरापाटन के अकलेरा बाईपास पर गायत्री मंदिर के पास शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे एक ट्रक ड्राइवर का शव मिला। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुँची और ड्राइवर को अस्पताल ले गई, जहाँ चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया।मृतक की पहचान बूंदी जिले के किशनपुर गाँव के प्रकाश रूप में हुई है।