कोतमा पुलिस ने सोमवार 4:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि कार से शराब की तस्करी करते हुए 289 लीटर अवैध शराब लोड सफारी कार को रविवार सोमवार की मध्य रात्रिपकड़ा है। पुलिस ने कुल 15 लाख रुपये का सामान जब्त किया है पुलिस की गाड़ी ने पीछा कर लहसुई होते हुए रेलवे लाइन किनारे कच्चे रास्ते में वाहन फंस गया लेकिन आरोपी भाग गए।