स्टेट हाइवे मैंहर से भदनपुर गाव के मध्य मार्ग उखड़ जाने से आवागमन बाधित होने के साथ आये दिन सड़क हादसे घटित हो रहे थे।इस मार्ग में टोल नाका वसूला जा रहा है लेकिन मार्ग का मरम्मतीकरण कार्य नही हो रहा था।जिस वजह से नाराज ग्रामीणो ने भदनपुर गाव में धरना दिया था।जिस वजह से जिला प्रशासन के आदेश पर मरम्मतीकरण कार्य शुक्रवार की सुबह से हुआ प्रारंभ।