खानपुर बकानी विधायक सुरेश गुर्जर ने विधानसभा में आज खानपुर विधानसभा में के अंदर चोरी लूट के मामले का मुद्दा उठाया विधायक सुरेश गुर्जर के कार्यालय से निजी सचिव भगवान सिंह ने आज मंगलवार को दोपहर 3 बजे प्रेस नोट जारी करते हुए बताया। विधायक ने मुद्दा उठाया कि पिछले 1 साल में चोरी लूट व डकैती के 112 मामले दर्ज हुए इनमें से केवल 29 मामलों में ही गिरफ्तारी हुई है।