चरखी दादरी डीसी मुनीश शर्मा ने आज मंगलवार को दोपहर 12 बजे स्वच्छता अभियान को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। डीसी मुनीश शर्मा ने निर्देश देते हुए कहा कि चरखी दादरी शहर में स्वच्छता अभियान के दौरान इस प्रकार से कार्य हों कि चरखी दादरी शहर पूरी तरह से जीवंत लगे। सरकारी एवं सार्वजनिक भवनों, दिवारों एवं पुलों आदि पर पेंटिंग करवाई जाएं।