रोहट के इंद्र को की ढाणी में हुई तेज बारिश की वजह से पूरी ढाणी टापू में तब्दील हो गया लोगों के घरों में पानी जमा हो गया निकासी को लेकर जेसीबी की सहायता से ग्राम सेवक पटवारी सरपंच द्वारा व्यवस्था की गई साथ बाड़ों में बंद पशुओं को सुरक्षित स्थान पर भेजने के साथ ही सुखसा की व्यवस्थाभी गई।