शकूराबाद बाजार के नेहालपुर मोड़ के पास ग्राम रघुनाथ गंज निवासी स॑जय प्रसाद के पाइप दुकान से नगद सहित लाखों रुपए की सम्पत्ति चुरा कर चोर ले भागने में सफल रहें हैं। इस बाबत मंगलवार की शाम 4 बजे स॑जय प्रसाद ने बताया कि हर रोज़ की तरह दुकान बंद कर के चले गए थे लेकिन जब लौटे और दुकान खोल अ॑दर प्रवेश किया तो देखा की समान बिखरा पड़ा हुआ है।