जिले के प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) ने सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी को विभिन्न लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष कुनाल और जिला सचिव अखल ने संयुक्त रूप से कहा कि लंबे समय से शिक्षकों की समस्याओं पर विभाग गंभीर पहल नहीं कर रहा है, जिससे शिक्षक वर्ग में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।