जिले के इटावा नगर पालिका की पालिकाध्यक्ष रजनी सोनी ने नगर में चल रहे तेजादशमी डोल मेले में व्यापारियों द्वारा जमा नगर पालिका में जमा करवाई गई राशि को वापस व्यापारियों को लौटाया जावेगा। नगर पालिका अध्यक्ष सोनी ने रविवार सुबह 10 बजे बताया कि अतिवृष्टि से मेले में आये व्यापारियों को बड़ा नुकसान हुआ है।ऐसे में सभी व्यापारियों द्वारा जो शुल्क जमा करवाया गया है उस