देवनारायण जन्म उत्सव को लेकर पशुपतिनाथ गेट से धनगर गाड़ी समाज द्वारा बड़े धूमधाम से निकाली गई विशाल वाहन रैली पशुपतिनाथ मंदिर होती हुई घंटाघर गांधी चौराहा होती हुई संजय गांधी उद्यान पहुंची,विशाल वाहन रैली का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया एवं संजय गांधी उद्यान में धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा जहां पर समाज के उत्थान को लेकर चर्चा की जाएगी,