मुरैना में लगातार बारिश से पमाया नदी उफान पर है।बानमौर से करहधाम जाने वाले रास्ते का रपटा पूरी तरह पानी में डूब गया है और ऊपर से तेज़ बहाव जारी है।हालात ऐसे हैं कि बाइक,कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक जान जोखिम में डालकर रपटा पार कर रहे हैं।बताया गया की मौके पर प्रशासन मौजूद नहीं है।इस बीच,रपटे से गुजरते वाहनों और लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।