बदनावर ग्राम बैगेंदा में शनिवार को सुबह 12:00 बजे मकान के टावर पर आकाशीय बिजली गिरने से दो घरों में बिजली उपकरण जल गए जिससे काफी नुकसान हुआ सेवाराम सोनगरा तथा उनके भाई मुरली सोनगरा के मकान में बिजली के तमाम उपकरण के आदि जल गए बिजली सेवाराम के मकान के टावर पर गिरी थी इसकी आवाज से गांव के लोग डर गए कोई जनहानि नहीं होने पर सब ने राहट की सांस ली।