मारवाड़ जंक्शन के अरावली के गोरम घाट मीटर गेज रेलवे ट्रैक पर तेज बरसात के चलते रेलवे ट्रैक पर चट्टानें और मलबा गिर जाने से रेल प्रशासन द्वारा इस रूट को आज बंद किया गया है, एवं सभी ट्रेनों को रद्द किया गया है, स्टेशन अधीक्षक बालकिशन शर्मा ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे प्रबंधक के निर्देश से आज यातायात बंद रहेगा, मलबा हटाने का कार्य प्रगति पर है।