लखीमपुर खीरी जिले के निघासन तहसील क्षेत्र के अंतर्गत भेड़ोरी ग्राम पंचायत के मजरा तकिया पुरवा गांव में आज मंगलवार आई तेज आंधी और भारी बारिश ने भारी तबाही मचाई। करीब आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों के छप्पर और टीन शेड उड़कर धान और गन्ने के खेतों में जा गिरे, तो कई टीन शेड पेड़ों पर अटके मिले।