अरेराज प्रखंड बीआरसी में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के बीच टैब का वितरण किया गया है। प्राथमिक और मध्य विद्यालय दो दो टैब दिया गया। जबकि छात्रों की संख्या के आधार पर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय को दो से तीन टैब दिए जाएंगे। इसका पहला उद्देश्य शिक्षा को आधुनिक एवं डिजिटल करना है। साथ ही शिक्षक प्रशिक्षित हो सके और डिजिटल सामग्री तक पहुंच बढ़े।