जंदाहा प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत मानसिंगपुर बिझरौली गांव में गड्ढे में डूबने से एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई।मृतक की मानसिंगपुर बिझरौली वार्ड नंबर 11 निवासी प्रमोद कुमार चौरसिया के पुत्र बिट्टू कुमार बताया गया है।घटना को लेकर बताया गया कि।घटना को लेकर बताया गया कि मृतक बिट्टू कुमार अपने बहनोई के साथ खेतों की तरफ गया था। तभी हादसा हुआ।