भगवान श्री मांगट देव माला जी की 23वीं आठ दिवसीय पदयात्रा भजन-कीर्तन, ध्वज व विमान के साथ बुधवार सुबह करीब 11 बजे शाहपुरा पहुंची। श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा, माला, तिलक, इत्र व केसरिया दुपट्टा पहनाकर भगवान स्वरूप में भक्तों का भावपूर्ण स्वागत किया। जहाजपुर रोड पर मीणा समाज ने महाआरती कर प्रसाद वितरण किया।