जीएडी गणेश मेला समिति की ओर से श्रीनाथपुरम स्टेडियम के पास जीएडी सर्किल पर लगने वाले 12 दिवसीय गणेश मेला शुरू हो गया। आज गणेश भक्त मंगलवार सुबह 11 बजे जीएडी के राजा के साथ नाचते-गाते पांडाल तक लाए। इस दौरान गणेश प्रतिमा के आगे डीजे की धुन पर महिलाएं सिर पर कलश लेकर नाचते गाते चली।समिति के संरक्षक नरेन्द्र बिरला व समिति के अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी मामा ने बताया