बरदाडीह शुक्ला में दूसरी औरत से चक्कर में समझने के दौरान पति रामबली चौधरी और पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ा कि पति रामबली ने पत्नी को डंडे से पीट दिया । घायल पत्नी फौरन थाना जाकर पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी । सोमवार की दोपहर 3 बजे पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर घायल पत्नी का जिला अस्पताल पर मेडिकल कराया है और मामले की कार्रवाई कर रही है ।