मनवाखेड़ा में गड्ढों पर अनोखा विरोध सड़क पर बने गड्ढों के 1 साल पूरे होने पर मनवाखेड़ा के ग्रामीणों ने मेवाड़ किसान संघर्ष समिति के साथ केक काटकर विरोध जताया। संयोजक विष्णु पटेल ने कहा कि शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई, प्रशासन आंख मूंदकर बैठा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जनता जवाब देना जानती है।