किसानों को हो रही खाद की समस्या को लेकर, आम आदमी पार्टी के पदाधिकार्यों ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन सौंपते हुए बताया गया है कि खाद की भारी की लत के कारण किसानों को घंटे लाइन में लगना पड़ रहा बावजूद खाद नहीं मिल रही अब तक मजिस्ट्रेट रेणुका तिवारी को शनिवार दोपहर करीब 1:00 सोप गया ज्ञापन।