जंगल के राजा ने पन्ना-छतरपुर मार्ग पर राहगीरों को रोमांच और दहशत से भर दिया। नेशनल हाईवे 39 पर स्थित मनोर गांव के पास लाल डबरा चौकी के नजदीक एक विशालकाय बाघ पेड़ के नीचे आराम फरमाता हुआ दिखाई दिया। बताया जा रहा है कि पन्ना टाइगर रिजर्व के गेट मानसून के कारण बंद हैं और 1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोले जाएंगे।