पूर्णिया पूर्व प्रखंड सभागार भवन में बुधवार को दोपहर के लगभग 2 बजे पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई। प्रखंड प्रमुख जियाउल हक की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए।इस मौके पर यूरिया खाद की कालाबाजारी का मुद्दा उठाते हुए बताया गया कि 266 रुपये निर्धारित कीमत वाली यूरिया को स्थानीय दुकानदार 350 से 400 रुपये में बेच रहे हैं.