जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी के निर्देशन में आज शनिवार लगभग 12:00 बजे तहसील गंगोलीहाट के खंड विकास कार्यालय सभागार में सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ योगेंद्र सिंह ने की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 37 शिकायत एवं समस्याएं दर्ज कराई गई। इसमें से कुछ का मौके पर निस्तारण किया गया।