आज सुबह फतेहाबाद के जिला नगर आयुक्त संजय बिश्नोई ने अधिकारियों के साथ शहर में बनी पार्कों का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने शहर में सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने का भी निर्णय लिया जिला नगर आयुक्त ने अधिकारियों को साफ तौर पर कहा कि अगर बाजारों में गंदगी मिलती है तो दुकानदारों के चालान भी काटे जाएं।