किशनगढ़ बास के गंज रोड स्थित गुलाब देवी धर्मशाला में जिला समिति और कस्बे वासियों की शुक्रवार को बैठक हुई। कार्यकर्ताओं और कस्बे वासियों ने शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे केंद्रीय कैबिनेट मंत्री और अलवर सांसद भूपेंद्र यादव का पुतला फूंका , बैठक में विधायक दीपचंद खैरियत ने कहा की किसान ना रुकेगा ना झुकेगा और अपना जिला बचा कर रहेगा।