फतेहपुर बिधायक भबानी सिंह पठानिया ने सदन में कहा अगर शाह नहर बेराज के 750 मीटर दूरी पर चल रहे पंजाब के क्रेशर को बंद किया तो हमारी लाशें पाकिस्तान में मिलेगी. उनके बक्तव्य का वीडियो मंगलवार शाम पांच बजे से खूब वायरल हो रहा है. जिसमे विधायक यह कह रहे हैं. कि क्रेशर क़ी बजह से एक न एक दिन शाह नहर बेराज को नुक्सान पहुंच सकता है.