देवघर जैन समाज के लोग दशलक्षण पर्व को लेकर आज मंगलवार सुबह 7:00 बजे अभिषेक व शांतिधारा सुरेश जैन, सौरभ जैन, गौरव जैन, वैभव जैन ने किया । तत्पश्चात आरती ,सामूहिक पूजन,भगवान शीतलनाथ और पंचबालयति पूजन, स्वयंभू पाठ दशलक्षण पूजन एवं उत्तम संयम धर्म की पूजन हुई,शाम 4:00 बजे से सुगंध दशमी का धूप खेपायन का कार्यक्रम हुआ तत्पश्चात आरती फैंसी ड्रेस संस्कृति कार्यक्रम