बेंगाबाद के धोबन्नी में मशरूम फैक्ट्री के द्वारा कचरा फेंकने की जांच शनिवार को 2 बजे उद्योग विभाग की एक टीम ने की।यहां टीम ने स्थल का दौरा कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली। जांच टीम में जिला उद्योग विभाग के ईओडीबी मैनेजर दीपक कुमार नायक एवं उनके सहयोगी मौजूद थे।