निहाल विहार थाना की पुलिस टीम ने बिना वैलिड डॉक्यूमेंट के रह रहे एक विदेशी नागरिक की पहचान करके उसे गिरफ्तार किया और उसको वापस डिपोर्ट करने के लिए FRRO भेजा गया। डीसीपी आउटर सचिन शर्मा ने बताया कि ऐसे विदेशी नागरिकों की पहचान करके उन्हें वापस भेजने को लेकर लगातार छानबीन की जा रही है। उनके डॉक्यूमेंट की जांच करके उन्हें वापस भेजा जा रहा है।