अनूपगढ की ग्राम पंचायत 8 के में शॉर्ट सर्किट होने के कारण एक घर में आग लग गई। घर मालकिन परमजीत कौर ने आज रविवार शाम 5 बजे बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण कमरे में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया है। उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पहुंचकर करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।