ब्लाक भिकियासैण के विभिन्न राजकीय माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों ने पदोन्नति सहित विभिन्न मागों को लेकर बीईओ कार्यालय जैनल में धरना प्रदर्शन किया। राजकीय शिक्षक संघ ब्लाक संरक्षक बीडी शर्मा ने सोमवार साढ़े 3बजे के आसपास जानकारी दी है।कि धरना प्रदर्शन में 23राजकीय हाईस्कूल तथा इण्टर कालेजों में 122शिक्षकों ने भागीदारी की।