मानपुर नगर मे बस स्टैंड की जगह को लेकर विरोध के सुर दिखाई दे रहे हैं।इसके लिए कुछ व्यापारियो ने हाफ डे बाजार बंद किया जिसका समर्थन कुछ स्थानीय लोग और पार्षदो ने किया।बस स्टैंड खुटार मे बनाने की बजाए सिगुड़ी मोड़ मे बनाये जाने की मांग की जा रही है।वहीं कुछ अधिवक्ताओ और व्यापारियो ने चयनित जगह खुटार मे बस स्टैंड बनाया जाना ही उचित बताया।