गुरुवार के अपराह्न 3:46 बजे उत्पाद थाना लखीसराय द्वारा प्रेस ब्रीफ में दी गई जानकारी के मुताबिक जिले में 3 जगहों से 3 शराब तस्कर एवं 7 शराबी को गिरफ्तार किया गया. लखीसराय संतर मोहल्ला से शराब तस्कर पत्नी पूजा देवी एवं घारो चौधरी को तथा किऊल स्टेशन से जमुई जिला के मोहम्मद नियाज को गिरफ्तार किया गया. दोकरिया मोड़ से 7 शराबी गिरफ्तार हुए. गिरफ्तार किया गया