डीह थाना क्षेत्र के सुंदरगंज चौराहे पर रहने वाली युवती सर्पदंश का हुई शिकार, सीएचसी से जिला चिकित्सालय रेफर। 5:9:2025 को सुबह 5:00 सुंदरगंज चौराहा निवासी राम भवन की पुत्री आशा को सर्प ने काट लिया। स्थानीय लोगों की मदद से युवती को डीह सीएचसी ले जाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए डॉ ने युवती को सीएचसी डीह से जिला चिकित्सालय रायबरेली किया रेफर।