सरवाड़: अजमेर कोटा स्टेट हाइवे पर सरवाड़ के निकट स्थित गोविन्द सागर तालाब में गुला लगने से तालाब फूटने स्थिति में आ गया। जिससे किसानों की बची-खुची फसलें भी नष्ट होने की चिंता सताने लगी। सरवाड़ उपखण्ड अधिकारी गुरू प्रसाद तंवर के निर्देश पर जल संसाधन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। साथ ही स्थानीय लोगों के सहयोग से तालाब का मरम्मत कार्य शुरू।