थाना विजयागंज मंडी पुलिस द्वारा कार चोरी करने वाले 04 शातिर चोर को किया गिरफ्तार। 04 आरोपी गिरफ्तार,चोरी गई स्विफ्ट डिजायर कार जप्त* दिनांक-09.09.25 को थाना विजयागंज मंडी में फरियादी द्वारा दिनांक-05-06.09.25 की रात्रि में मारुती स्विफ्ट डिजायर कार क्रं.- MP09CY2109 चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई थी।