जिले के सबसे बड़े बीसलपुर बांध में पानी की आवक बढ़ने के साथ ही रविवार को बांध के आठ गेटों से 132220 क्यूसेक पानी प्रति सेकंड बनास नदी में छोड़ा जा रहा है। बांध के गेट नंबर 7 व 14 को दो-दो मीटर,गेट नंबर 8,9, 10, 11, 12, 13 को तीन-तीन मीटर खोलकर प्रति सेकंड 132220 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है।