बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुरवल गांव में बस में चढ़ते समय छात्रा का पैर फिसल जाने से वह बस के नीचे पहिया के पास पहुंच गए चालक जब तक ब्रेक लेता तब तक पहिया छात्रा के पैर को चढ़ गया भीड़ ने बस को घेर लिया लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करा कर घायल छात्रा को जिला अस्पताल इलाज हेतु भेज दिया । वही चालक सहित बस को हिरासत में ले लिया है ।