पावर ग्रिड स्थित सृष्टि महिला समिति द्वारा चबूतरा गांव में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गई। यह राहत कार्यक्रम समिति की सामाजिक जिम्मेदारी और सेवा भावना का प्रतीक रहा। प्रभावित परिवारों को आवश्यक सामग्री जैसे – राशन, वस्त्र, स्वच्छता किट, बर्तन एवं दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुएँ उपलब्ध कराई गईं।