दमोह जिले की फतेहपुर पंचायत में करोड़ों के भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। उपसरपंच भोलाराम पटेल व डेढ़ दर्जन पंचों ने जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन देकर जांच की मांग की है। आरोप है कि पंचायत में 10 करोड़ के काम कागजों पर दिखाए गए, जबकि जमीनी स्तर पर केवल 1 से 1.5 करोड़ के ही कार्य हुए हैं।