तरयासुजान थाना क्षेत्र के गांव मठिया श्रीराम निवासी बुजुर्ग रुद्रदेव मिश्र पुत्र चौकट मिश्र को सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि टक्कर मारने वाला बाइक सवार मौके से फरार हो गया। सीएचसी तमकुहीराज से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।