जिला पुलिस कप्तान के निर्देशन में जिलाभर में चलाये जा रहा ऑपरेशन चक्रव्यूह के चलते अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम को लेकर धरियावद सीओ पुलिस उपाधीक्षक नानालाल सालवी के मार्गदर्शन व धरियावद थानाधिकारी कमलचन्द मय जाब्ता थाना अधीन नाकाबन्दी खुन्ता समीप कर रहे थे। जिसमे थाना धरियावद एव देवगढ़ की सयुंक्त पुलिस टीम ने करवाई करते हुऎ एक करोड़ 60 लाख का डोडाचूरा पकड़ा।