विकास कार्यों में अनियमितता बरतने पर चुराह की थनेईकोठी पंचायत प्रधान को निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत अधिकारी तिलक राज ने पंचायती राज अधिनियम के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए निलंबन आदेश जारी किए हैं। साथ ही पंचायत से संबंधित जो भी संपत्ति व दस्तावेज हैं, उन्हें पंचायत सचिव को सौंपने को कहा गया है। यह जानकारी डीसी चम्बा मुकेश रेपस्वाल ने दी।