कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध देसी कट्टे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है आरोपी से गहनता से पूछताछ जारी है कोतवाली थाने के एएसआई मोहम्मद रफीक ने बताया कि गश्त के दौरान फूसंरा रोड पर एक संदिग्ध नजर आया पूछताछ में वह संतोषब्रद जवाब नहीं दे पाया तलाशी लेने पर उसकी जेब से अवैध देसी कट्टा बरामद किया आरोपी नरेश नायक पुत्र आसाराम बंबुलिया गांव का रहने वाला है।