पानीपत के रहने वाले एक युवक की अमेरिका में जिंदा जलकर मौत हो गई। अर्कान्सास के आई-40 हाईवे पर एक लोडेड ट्रक ने उसके ट्रक को साइड से टक्कर मार दी, जिससे उसका ट्रक संतुलन बिगड़ने के बाद पेड़ों से जा टकराया और ब्लास्ट के बाद उसमें आग लग गई। घटना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक ट्रक पूरी तरह से जल चुका था।