फरियादिया सुमन तोमर निवासी तुकेडा ने पुलिस को बताया ।कि31 अगस्त को 1.30 बजे बाइक नंबर एमपी 06 जेडी 1058 के चालक ने तुकेडा एवं झाबलपुरा के बीच रास्ते की पुलिया के पास लापरवाही से बाइक चलाकर स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने इलाज उपरांत फरियादिया की शिकायत पर सोमवार को लगभग 5 बजे मामला दर्ज कर लिया है।